Skip to main content

Posts

Showing posts with the label एक तरफा

माना

माना रिश्ते तोडने नही चाहियें, पर जहां न हो कदर हमारी, कैसे उस रिश्ते को निभाया जाए एकतरफा रिश्ता नही चलता अधिक देर तक ये किस किस को कैसे समझाया जाए, प्यार लो,प्यार दो, सीधा सा ज़िन्दगी का ये समीकरण क्यों लोगों को समझ नही आता। जो देते है तवज्जो हमको, उनका ही साथ हमे नही भाता।।

माना रिश्ते तोड़ने नहीं चाहिए

कोई भी रिश्ता

आधार हीन

एक तरफा रिश्ता