Skip to main content

Posts

Showing posts with the label एक बार भूले थे हम

आज जन्मदिन है पा का 10/04/2025

सच में महक ही रहे हो आप आज भी आपके अस्तित्व से ही तो अस्तित्व है हमारा सच में पिता है तो बाजार का हर खिलौना अपना है जाने सच्चाई  जग सारा सामर्थ्य से अधिक किया आपने,कर्तव्य कर्मों से ना किया कभी किनारा आय बढ़ाओ बेहतरीन जीवन के लिए,ऐसी ही सोच को सदा विचारा वह तपती दोपहरी में गेहूं लेने जाना फिर भी पेशानी पर परेशानी ना लाना,आज वही पुराने किस्से दोहराते हैं  एक बार भूले थे सब जन्मदिन आपका,अब तो हर 10 अप्रैल को आप याद आते हैं जब मात पिता बच्चों को गुण दोषों दोनों संग अपनाते हैं फिर हम बच्चे क्यों उन्हें सही गलत ठहराने के न्यायधीश बन जाते हैं जरा सोचिए