Skip to main content

Posts

Showing posts with the label करो तनिक विचार

क्यों अति खास है ये दिन आज का???(( स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

क्यों ???????????? अति खास है ये दिन आज का, क्या आपने किया है तनिक विचार?? * हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत्* का क्या महत्व है, अब तो जाने ये संसार, अब तो जाने ये संसार।। चैत्र शुक्ल की प्रथम तिथि ही, हिंदू नव वर्ष का होती आधार।। आज ही के दिन सूर्योदय से,  *सृष्टि की रचना*  रच गए ब्रह्मा जी, अति खास वे रचनाकार। क्यों????????????  अति खास है ये दिन आज का, क्या आपने किया है तनिक विचार??? यही दिन है *श्री राम जी के राज्याभिषेक का* धरा पर विष्णु का अवतार। जब जब भी हुई धर्म की हानि, किया ईश्वर ने बुराई का संहार।। *धर्म एवं हतो हन्ति धर्मों रक्षतिरक्षित* धर्म का नाश करे जो , धर्म कर देता है उसका नाश। करे धर्म की रक्षा जो, धर्म भी उसकी रक्षा करता है।। सिखा गए रघुपति राघव राजा राम। दुष्टों का संहार किया , सबके संवारे बिगड़े काम।। इसलिए ही खास है  ये दिन आज का, अब तो कर लो तनिक विचार।। *राम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनने की  कहानी *का जग को समझ में आ जाए सार।। *शक्ति और भक्ति*के नौ दिन यानि *नवरात्र का प्रथम दिन* भी यही है, है मां दुर्गा से बड...