Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कहे प्रेमवचन

भाई दूज का पर्व अति खास

कहे प्रेमवचन सुनो मेरे साथियों क्या भाई दूज पर्व का है तुम्हे अहसास। भाई जैसा कोई न दूजा हर बहन को हो भाई से ये आस।। आस न टूटे,विश्वास न छूटे ताउम्र हो एक दूजे के मन मे वास।। बहुत गहरा हिना से भी गहरा है ये नाता। खून के रिश्ते,हों इतने पक्के,दोनो को ही हो इसको निभाना आता। दोनो के ही जीवनसाथी तो बड़ी देर से जीवन मे आये है। पर भाई बहन ने तो बचपन के अनुभव,कब से संग में बिताए है।। इस खास बात का दोनो को ही हो अहसास। अपनी सोच का रिमोट न दे हम किसी दूसरे के हाथ मे,विवेक और दिल तो है हमारे भी पास।।

सुन मेरे बन्धु thought by sneh premchand

कहे प्रेमवचन सुनो भई बंधु प्रेम से बढ़ कर नही कोई अहसास। माँ के प्रेम से बढ़ कर  निर्मल प्रेम नही दूजा, माँ हर बच्चे के जीवन की  सुंदर आस।।