Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कामना लिंग

ज्योतिर्लिंग वैद्यनाथ(( प्रयास स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*झारखंड के देवघर में*  बाबा वैद्यनाथ हैं विराजमान *शक्तिपीठ* भी है ये एक, कण कण में शिव शोभायमान हर कामना भत्तों की होती है  यहां पूर्ण, *कामना लिंग* का भी मिला है इसलिए इसे नाम।। रावण से शिवलिंग लेकर भगवान विष्णु ने यहां किया था स्थापित, ऐसी मान्यता,नहीं अनुमान।। महाशिवरात्रि पर बाबा का होता यहां *विशेष श्रृंगार* शिव पार्वती का महाभिषेक होता है पहर यहां चार।।