किस किस उपाधि से नवाजे आपको???? आप तो अति सम्मान के हो हकदार आप सरीखे *युग पुरुष* नहीं लेते जन्म धरा पर बार बार चैंपियन ऑफ सोशल जस्टिस, नारी जाति के लिए संवेदनशील, ज्ञान का अथाह भंडार 11 स्वर और 33 व्यंजन भी कम हैं, गुण थे बाबा साहेब में बेशुमार 32 डिग्री लेने वाले,9 भाषाओं के ज्ञाता,भारतीय संविधान के शिल्पकार हर हिंदुस्तानी ऋणी रहेगा आपका आपके योगदान को शत शत नमस्कार 54 विषयों के मास्टर,भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना करने वाले, पीएफ देने वाले, आपने ही हर नागरिक को दिलाया मताधिकार रविवार की छुट्टी दिलाने वाले, हर कर्मचारी को आठ घंटे काम करने का दिलाया अधिकार शोषण ना हो किसी जन का, यही प्राथमिक रहा आपका विचार और परिचय क्या दूं आपका???? अति विविध और विहंगम थी आपकी सोच,आपका संसार हे विश्व रत्न! हे बोधित्सव! नहीं आप सा कोई महान इतिहासकार ज्ञान का प्याला पीया आकंठ आपने, बने देश के कर्णधार ग्रिड सिस्टम के संस्थापक, बहु उद्देश्य बांध परियोजना बनाने वाले, सच में प्रेरणापुंज के जैसे अवतार आपने ही तो महिलाओं को दिलाया था शिक्षा का अधिकार उनके सम्मान...