Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कौन कहता है पराई

बेटी मां की परछाई

*बेटी मां की होती है परछाई कौन कहता है बेटी होती है पराई?? *घर,आंगन,दहलीज है बेटी* *हर रिश्ते में सबसे अजीज है बेटी* *पर्व,उत्सव,उल्लास,तहजीब है बेटी* *जगह से बेशक दूर हो, दिल के सबसे करीब है बेटी* *सुर,सरगम,संगीत है बेटी* *शिक्षा,संस्कार, रिवाज  और रीत है बेटी* *बेटी से अपना मुझे तो  कोई देता नहीं दिखाई* सबसे प्यारा नाता है मां बेटी का, *बेटी मां की होती है परछाई* *किसी को जल्दी  किसी को देर से आ जाती है समझ  ये सच्चाई* सुनने में बेशक  अच्छा लगता है बेटा हुआ है, पर जीने में *बेटी*  सबसे मधुर शहनाई।। *धरा सा धीरज,उड़ान गगन सी, सागर सी बेटी में गहराई* *बेटे वसीयत बांटते हैं, बेटी दर्द बांटने सदा ही आई*         स्नेह प्रेमचंद