माँ गीत है,माँ संगीत है,शिक्षा है माँ,संस्कार है माँ,रीत है माँ,रिवाज़ है माँ,दीप की ज्योति है माँ,सीप का मोती है माँ,पंखे की हवा है माँ,रोटी का तवा है माँ,मरुधर में शीतल छैया है माँ,कान्हा की गईया है माँ,ज़िन्दगी का प्रथम अध्याय है माँ,हर मोड़ पर साथ निभाती है माँ,ऐसी होती है माँ