Skip to main content

Posts

Showing posts with the label गुरु को होती है पहचान

गुरु बिन मिले ना सच्चा ज्ञान(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*गुरु बिन मिले ना सच्चा ज्ञान गुण,दोष गुरु को होती पहचान* *गुरु पंखों को देता अनंत उड़ान गुरु शक्ति,गुरु भगति, गुरु समस्या का यथासंभव निदान*  ##सांदिपनी ऋषि और कृष्ण## *गोकुल ग्वाले को ऋषि सांदिपनी ने वेद उपनिषदों का दे दिया ज्ञान *युगपुरुष*बना दिया गुरु ने  शिष्य ग्वाले कृष्ण को, कण कण में आज भी कृष्ण महान *सकल विश्व में गूंज रहा आज भी गीता ज्ञान* *मोहग्रस्त अर्जुन,माधव विद्वान* कैसा तराशा गुरु ने शिष्य को, कर दिया विश्व का पुनरुत्थान  *कभी ग्वाला,कभी योद्धा,कभी रक्षक   नारी अस्मिता का कृष्ण महान *कभी सारथी,कभी रासरचैया अनेक रूप में अति धनवान* *मथुरा में  कंस वध के बाद  उज्जयिनी को किया था प्रस्थान जहां कृष्ण ने 64 दिनों में सीखी 64 कलाएं,अदभुत परिणाम *शायद ही ऐसा कोई  उदाहरण होगा जग में,ज्ञानी गुरु  शिष्य महान* *तराश दिया कान्हा को ऐसा ग्वाले से द्वारका धीश तक के सफर में,किया कान्हा का अदभुत चरित्र निर्माण* *गुरु बिन मिले ना सच्चा ज्ञान गुण दोष गुरु को दोनो की पहचान*