Skip to main content

Posts

Showing posts with the label चलेगा

Thought on human nature

मन्दिर न जाओ,चलेगा। तीर्थ,धाम न करो, चलेगा। ज्ञान की बात न सुनो,चलेगा। पर माँ बाप की उपेक्षा ,अवहेलना,उनसे कटु वचनों में बात करना,तवज्जो न देना,उनकी ज़रूरतों का ध्यान न रखना,समय न देना,गुणात्मक व प्रेम भरा सानिध्य न देना,कतई नही चलेगा।।