*बोलना आसान है खामोश रहना मुश्किल* *किसी भी नाते से अलग होना आसान है पर उसे प्रेम से निभाना मुश्किल* *समस्या को बढ़ाना आसान है समाधान खोजना मुश्किल* *स्वार्थी होना आसान है परोपकारी होना मुश्किल* *गिरह बांधना आसान है पर खोलना मुश्किल* *मित्र बनाना आसान है पर मित्रता निभाना मुश्किल* *खामियां देखना आसान है पर खूबियां सराहना मुश्किल* *पर ये जितने भी मुश्किल काम हैं एक बार करने से जीने की राह आसान हो जाती है किसी को जल्दी किसी को देर से बात समझ में अवश्य ये आती है*