Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जन्मदिन

मुबारक मुबारक

जन्मदिन मुबारक अभिनव धवन 27/11/2024  *अ_* नंत खुशियां मिले तुझे लाडले  स्नेह की स्नेह भरी दुआ तेरे जन्मदिन का उपहार सुमन सा खिलना,रहे सदा तेरे जीवन में बसंत बहार   *भि_* न्न हैं शौक और सपने तेरे, प्रयास दें उन्हें सही आकार पापा की जान, मां का लाडला, बहन का चहेता, मित्रों का खास बड़े प्यारे तेरे दीदार   *न_* भ सी ऊंचाई छूना लाडले, पर धरा से संयम को रखना बरकरार   *व_* र्चस्व हो तेरा चहुं दिशा में कायम, सत्कर्म बने तेरा सच्चा अलंकार  *ध_* न, धान्य, स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशी, शांति मिलें सदा, न पनपे चित में तेरे कोई अहंकार विकार   *व_र* ण करना सदा अच्छी बातों का, संगीत को करना अंगीकार कुछ करना दरगुज़र, कुछ करना दरकिनार सौ बात की एक बात जान लेना लाडले, प्रेम ही हर रिश्ते का आधार  *न_* दिया सा बहना, सागर सा शांत रहना, पर्वत सा अडिग होना, दिनकर सा चमकना, इंदु शीतलता हो स्वभाव का आधार में ही नहीं प्रकृति भी कर जाए तेरा श्रृंगार खुशी है तूं जीवन की सच्ची, तेरे हर संकल्प को मिल जाए सिद्धि करती हूं विनती ईश्वर से बारम्बार एक अप...

बहुत बहुत मुबारक भाई

जन्मदिन पर जन्म देने वाली याद आ ही जाती है, अपनी जाने कितनी इच्छाएं दबा कर,हमारी हर खुशी को कर अप पूरा,मुस्कान हमारे लबों पर लाती है, और कोई नही मेरे दोस्तों,वही तो माँ कहलाती है, हमारी कितनी ही कमियों को कर नज़रंदाज़ हमे अपने चित्त में बसाती है, समय बेशक बीता जाए,पर वो याद आ ही जाती है, और अधिक कुछ नही कहना, बस उसके न होने से सहजता जीवन से दामन चुराती है।। ईश्वर का पर्याय है माँ,अपनी जान पर खेल कर हमें जग में लाती है।। मां के ट्रेन से धड़धड़ाते व्यक्तित्व के आगे थरथराते पुल सा अस्तित्व होता है बच्चे का, पर मां बच्चे संग बच्चा बन जाती है उसकी हर ख्वाइश पूरा करने में अपनी जान लगाती है तूं तो मां का प्रिय रहा भाई, आज तेरे जन्मदिन पर मुझे तो वो याद आती है सब सब पीछे हट जाते हैं मां बढ़ कर आगे आ जाती है कुछ कर गुजरने की शक्ति मां से बहुत कुछ करवाती है तूं खुश रहे तूं स्वस्थ रहे तेरी मां जाई ये दोहराती है