Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जन्मदिन की बहुत बधाई

चौदह बरस की प्यारी पावनी

गगन सी छूना सदा ऊंचाई(( दुआ स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

ग== गन सी छूना ऊंचाई जीवन में, आए ना कभी पतझड़,रहे सदा बसंत बहार ग== म न दें दस्तक कभी जिंदगी की चौखट पर,खुशियों के आजीवन हों दीदार न== यन देखें सदा सपने बड़े, पनपे ना चित में कभी विकार मैं ही नहीं, ये दुआ दे रहा पूरा *हमारा प्यार हिसार परिवार* सौ बात की एक बात है *प्रेम ही हर रिश्ते का आधार* *कुछ कर दरगुजर, कुछ कर दरकिनार* यही मूल मंत्र है जीवन का, *करना इस सत्य को स्वीकार* कर्म ही असली परिचय पत्र होते हैं व्यक्ति का, वरना एक ही नाम के व्यक्ति होते हैं हजार *धरा सा धीरज,उड़ान गगन सी* जीवन पथ का तूं हीं होता रहे विस्तार *बधाई बधाई लाख बधाई* खुश रहो आप और आपका पूरा परिवार।।