कुछ मानव नहीं धरा पर महामानव लेते हैं जन्म। जय हिन्द का नारा देने वाले को हम याद रखें सदा दिल में,है यही तो सच्चा धर्म।। सोई चेतना को जगाने ये कोई देवदूत ही आया था। शेर सी हुंकार भरने वाले से पूरा भारत जगमगाया था।। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा ये नारा जन जन की नस में जैसे समाया था।।