*तूं दिल मैं धड़कन लाडो है तुझसे जीवन मेरा गुलज़ार* *तूं सुर मैं सरगम बिटिया मिले जीवन में खुशियां तुझे हजार* सबसे सुखद अहसास कहूं तुझे जीवन का तो कोई अतिशयोक्ति ना होगी Aओ मेरी अनमोल सी जमापूंजी! तुझ जैसी बिटिया कहीं और ना होगी *अदभुत तेरी अनुभूति सुंदर तेरे दीदार* तूं सुर मैं सरगम लाडो मिले जीवन में खुशियां तुझे हजार मेरे वजूद का ही तो हिस्सा है तूं तेरे अस्तित्व में विलय होने की बेला आई और अधिक क्या कहना बेटा??? तूं शादी में जैसे शहनाई आस है तूं विश्वास है तूं तुझ से ही सजता है परिवार *तूं दिल मैं धड़कन लाडो है जीवन मेरा तुझ से गुलज़ार* जिंदगी को देखने लगी हूं अब तेरे ही चश्मे से, गजब तेरी शिक्षा,अजब तेरे संस्कार नभ सी ऊंचाई छूना धरा पर ही रह कर, तेरे चित में पनपे ना कोई विकार पानी सी पारदर्शी है तूं करुणा का तेरे चित में होता संचार मित्रों की सबसे खास है तूं ना कोई घमंड ना कोई अहंकार तुझ से करते साझा सब दुख सुख अपने,निभाती बखूबी अपना किरदार स्वर व्यंजनों में नहीं वह ताकत जो बता सकूं है कितना मुझे प्यार खुद को देखती हूं अब तुझ में जैसे तूं जीवन का सार *दोस्त भी तूं बेटी भ...