Skip to main content

Posts

Showing posts with the label तेरा शीतल साया

न गिला,न शिकवा,न शिकायत कोई

न गिला,न शिकवा,न शिकायत कोई कर्म का अनहद नाद तूने सदा बजाया। विषम परिस्थितियों में भी हार न मानी अपनी हिम्मत से उन्हें बदल कर दिखाया। माँ जीवन की इस तपती धूप में, बड़ा ही शीतल था तेरा ठंडा साया।।