इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमज़ोर हो न हम चलें नेक रास्ते पर ऐसे भूल कर भी कोई भूल हो न इतनी सोच हमे देना दाता हम किसी का दिल अनजाने में भी न दुखाएं इतनी समझ हमे देना दाता खुशियां किसी के चेहरे पर लाएं इतनी करुणा हमे देना दाता एक रोटी और चार जने हों तो रोटी के टुकड़े चार ही कर के खाएँ