Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दूर हो कर भी पास

कई बार

कई बार हम बहुत पास हो कर  भी बहुत दूर होते हैं, और कई बार बहुत दूर होकर भी बहुत पास,सारा खेल सोच का है,हमारी सोच में,हमारी प्राथमिकताओं में कोई कितना ज़रूरी है,इसके चयन का विकल्प खुदा ने हमे दिया है,दुर्योधन गोविन्द का शांति प्रस्ताव मान लेता,मात्र पाँच गाँव पांडवों को दे देता,तो महाभारत का युद्ध न होता,रावण राम द्वारा भेजे गए शांतिदूत अंगद की बात मान लेता,तो इतना बड़ा युद्ध न होता,विकल्पोंं का चयन ही भाग्य निर्धारित करता है,ऐसे में विवेक के सहारे की ज़रूरत होती है,उसे काम में लेना चाहिए

सच्चे मित्र

सबसे प्यारा अहसास

पास हो कर भी दूर

कई बार हम बहुत पास हो कर  भी बहुत दूर होते हैं, और कई बार बहुत दूर होकर भी बहुत पास,सारा खेल सोच का है,हमारी सोच में,हमारी प्राथमिकताओं में कोई कितना ज़रूरी है,इसके चयन का विकल्प खुदा ने हमे दिया है,दुर्योधन गोविन्द का शांति प्रस्ताव मान लेता,मात्र पाँच गाँव पांडवों को दे देता,तो महाभारत का युद्ध न होता,रावण राम द्वारा भेजे गए शांतिदूत अंगद की बात मान लेता,तो इतना बड़ा युद्ध न होता,विकल्पोंं का चयन ही भाग्य निर्धारित करता है,ऐसे में विवेक के सहारे की ज़रूरत होती है,उसे काम में लेना चाहिए