Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दृष्टिकोण सही होना

बहुत ज़रूरी है(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*दृष्टि कैसी भी हो दृष्टिकोण सही होना अधिक जरूरी है* *घर कितना भी अपसेट हो पर मन का सेट होना अधिक जरूरी है*  *आर्थिक स्थिति कितनी ही तंग क्यों ना हो पर मानसिक स्थिति का सही होना अधिक जरूरी है* *लफ्ज़ बेशक सादे से हों,पर लहजे मधुर होना अधिक जरूरी है*  *मुलाकात अधिक हो या ना हो पर मुलाकात में बात होना जरूरी है* जगह से बेशक दूर रहते हो पर दिल में प्रेम का एहसास जरूरी है* *उपहार बेशक छोटा सा हो, पर दिए हुए उपहार में भाव ज़रूरी है* **जाति,मजहब,प्रांत,देश कोई भी हो, पर हर प्राणी के दिल में करुणा ज़रूरी है** ****बेटी को कुछ दो या ना दो, पर ब्याह के बाद भी पीहर में बेटी का एक कमरा होना जरूरी है**** ****बेटे को कुछ दो या ना दो पर बेटे को संस्कार देना ज़रूरी है***