Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नहीं हमारी ऐसी तकदीर

इससे बेहतर भला क्या होगी कोई भी तस्वीर????

इससे अच्छी भला क्या होगी कोई भी तस्वीर?? मिल जाए फिर से तूं दुनिया के मेले में, *नहीं ऐसी हमारी है तकदीर* *ठंडी हवा का झोंका सी तूं* *पारदर्शी जैसे गंगोत्री का नीर* *सागर से रही सदा गहरी, समझ ऐसी जैसे साहित्य में कबीर   *अम्बर से अनंत सपने देखे, धरा सा धरा तूने सदा ही धीर* *न गिला न शिकवा न शिकायत कोई, कभी न दिखाई अपनी पीर* *कभी न रुकी,कभी न थकी* *रही ऐसी मधुर जैसे भोजन में खीर* *युग आएंगे युग जाएंगे काल के कपाल पर सदा के लिए चिन्हित हो जाते हैं तुझ से वीर  जग मेले में मिला न तुझ जैसा कोई, हो जिसकी तुझ जैसी ठंडी तासीर* *करुणा का ओढ़ा सदा  दुशाला, कर्म की कूची से बदल डाली तकदीर*  *कृतितत्व माधव सा रहा तेरा व्यक्तित्व राघव सा रहा गंभीर* हनुमान भगति की दिल से तूने, सच बांध सब्र की,पारदर्शी जैसे नीर *आजमाइश आजमाती रही ताउम्र तुझे, हंसती रही सदा ना देखा कभी लाडो तुझे अधीर* *कुछ करती रही दरगुजर कुछ करती रही दर किनार* *लाई ना कभी नयनों में नीर*