लंबा ना चल पाए गर कोई नाता बिन किसी रंजिश के एक खूबसूरत मोड पर उसे छोड़ देना बेहतर है संवाद अगर सुस्ता जाएं मुलाकात अगर ना हो पाएं बिन किसी मलाल के एक खूबसूरत मोड पर छोड़ देना बेहतर हैं अथक प्रयासों के बाद भी दुरुस्त ना कर पाएं तो निरस्त करना बेहतर है