Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पता ही नहीं चलता

वक्त हौले हौले बीत जाता है

जिंदगी की आपाधापी में

कब बीत जाते हैं लम्हे

पता ही नहीं चलता Thought by Sneh premchand

लम्हा दर लम्हा गुजरती रहती है ज़िन्दगी, पता ही नहीं चलता। जाने कितनी ही यादें हौले हौले धुंधला जाती हैं,पता ही नहीं चलता।। कब खवाईशें समझौते में बदल जाती हैं, पता ही नहीं चलता।। कब जिद्द,ज़िम्मेदारियों का दुशाला ओढ़ लेती हैं,पता ही नहीं चलता।। बच्चे धीरे धीरे कब बड़े हो जाते हैं,पता ही नहीं चलता।। पर जब दूर चले जाते हैं,बहुत ज़्यादा पता चलता है।।। स्नेह प्रेमचंद