Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पर पिता नहीं

fathers day

फादर्स डे है पर फादर नही हैं पापा का होना  होता है कुदरत का बहुत बड़ा उपहार। सब्ज़ी में नमक होना खास बात नही,पर नमक न होना बहुत खास है,ऐसा ही होता है पापा का किरदार। सच मे पापा आप बहुत खास थे। जीवन मे सुरक्षा और अनकहे प्रेम का समुचित विकास थे। कोई भी आप की कमी कभी भी नही कर सकता पूरी। दिल चाहता ही नही कभी,पर एक दिन सहनी पड़ती है ये दूरी।।