Skip to main content

Posts

Showing posts with the label प्यारा बचपन

वो बचपन कितना प्यारा था। by snehpremchand

वो बचपन कितना प्यारा था माँ ने बखूबी संवारा था।।  चिंता चित्त में न होती थी मासूमियत ममता के आंचल में सोती थी रूठे को मनाना आता था सहजता का दामन भाता था माया के दलदल में न गोता खाया था सब अपने न ,कोई पराया था झगड़े तब भी होते थे पर अपनापन न खोते थे रिश्तों की उधडन को सी लेती थी माँ, समन्वय और समझौते से हर रिश्ता  माँ ने बखूबी प्यार सेसंवारा था वो बचपन कितना प्यारा था।।