Skip to main content

Posts

Showing posts with the label प्रकृति भी दे जाए

मैं हीं नहीं

मैं ही नही प्रकृति भी दे जाए, तुझे तेरे जन्मदिन पर ढेरों उपहार। चन्दा दे जाए शीतलता अपनी, सूरज के तेज से हो तू सरोबार।। कोयल की कूक,पपीहे की बोली, मधुरता दे जाएं बेशुमार। पर्वत दे जाए अडिगता अपनी, ध्रुव तारा अपनी चमक दे जाए, पवन दे जाए गति अपनी, पेड़ पौधे अपनी हरियाली दे जाएं, अनन्त गगन दे जाए असीमता अपनी, धरा अपनी सहनशक्ति दे जाए, विषम परिस्थितियों में भी न तू डोले, समस्या के समाधान का तू पाले पार। सागर सी गहरी तू बनना, पावन नदिया सी तू बहना, ओ मेरी प्यारी ऐना बिटिया, तू ही है मेरा सच्चा गहना।। औऱ अधिक नही आता कहना, आज अपने जन्मदिन पर ये दुआ कर लेना स्वीकार।। मैं ही नही प्रकृति भी दे जाए तुझे तेरे जन्मदिन पर ढेरों उपहार