*अभिव्यक्ति नहीं एहसास है मां* *जीवन में सबसे खास है मां* *आ जाए घर कोई परेशानी, हर संभव प्रयास है मां* *उच्चारण नहीं आचरण है मां* प्यारा संबंध,मधुर संबोधन है मां *जब सब पीछे हट जाएं तब आगे बढ़ कर आती है मां* *सफर नहीं मंजिल है मां* *हर घाव का मरहम है मां* *ख्वाब बन जाएं हमारे हकीकत बहुत कुछ कर गुजरती है मां* *जासूस नहीं पर सब जान लेती है मां* *शक्ल देख हरारत पहचान लेती है मां* हमारे शौक हो जाएं सारे पूरे, *अपनी जरूरतें भी जमींदोज कर देती है मां* *हर्फ नहीं किताब है मां* *जुगनू नहीं आफताब है मां* *जाने कितने ही समझौतों पर तिलक लगाती है मां* *अपनी हर परेशानी छिपा कर ऊपर से मुस्कुराती है मां* मैने भगवान को तो नहीं देखा पर जब जब देखा मां को मैने कोई देवी सी नजर आती है मुझे *अक्षरज्ञान भले ही ना हो मां को, पर मनोविज्ञान में पी एच डी कर लेती है मां* *हमारे सुनहरे भविष्य के लिए अपने वर्तमान को दांव पर लगाती है मां*