योग प्राथमिक है जीवन में श्वशों की माला में सिमरें प्रभु का नाम व्याधि,विकार नष्ट हो जाएं सारे आए योग जन जन के काम मंजिल बिन कहां जाए मुसाफिर बिन तेल जले कैसी बाती??? बिन नीर मीन जीवन कैसा बिन दिन कैसे आए राती???? बिन योग जीवन भी तो नीरस सा पड़ता है जान आकर इसकी शरण में ही तो योग शक्ति का होता है भान योग प्राथमिक है जीवन में श्वाशो की माला में सिमरें प्रभु का नाम