हम कब बडे होते हैं जब हमारे अंदर का बच्चा मर जाता है। जब हमें कोई चीज़ भी खरीदने का जी नही चाहता। जब हम लड़ना छोड़ देते हैं। जब बारिश में नही नहाते। जब सड़क पर गोलगप्पे, नमक निम्बू वाली मूली,भुट्टा नही खाते। इनके अलावा जब तो वाकई बड़े ही जाते हैं, जब माँ बाप हमे छोड़ कर चले जाते हैं।सच मे उस दिन बड़े हो जाते है।जब बच्चे बात बात पर कहने लगते है आप बड़े हो गए आप को समझ नही आएगा।