*मैं ना भूलूंगी* सच कभी नहीं भूलूंगी आज के ही रोज मेरे ब्लॉक के 1 लाख व्यू हो जाना, सच में कभी नहीं भूलूंगी, आज का दिन तो वाकई ही मेरे लिए यादगार हो गया है, पुत्र अभिनव भी आज पूरे 18 बरस का हो गया, मानो मुझे तो आप सब पाठकों ने एक बहुत बड़ा उपहार दे दिया, सच मै आप की तहे दिल से शुक्रगुजार हूं आप इसी प्रकार मेरा ब्लॉक पढ़कर मेरी हौसला अफजाई करें। तहे दिल से बहुत बहुत शुक्रिया।। स्नेह प्रेमचंद