Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बहुत ही खास होती है मां

सबसे अच्छी शिक्षक मां

*सबसे पहली,सबसे अच्छी,सबसे शुभचिंतक,बहुत ही खास शिक्षक होती है माँ* *शक्ल देख हरारत पहचानने वाली होती है मां* *ज़िन्दगी का अनुभूतियों से परिचय कराने वाली,अहसासों को अभिव्यक्ति दिलाने वाली होती है माँ* *हर क्यों,कैसे,कब,कहाँ का सहजता से उत्तर देने वाली होती है माँ* *ज़िन्दगी की रेल की पटड़ी होती है माँ* *घर के गीले चूल्हे में ईंधन सी सुलगती रहती है मां* *दर्द छिपा रहती है मुस्कुराती कितनी अच्छी होती मां* *संस्कारों की घुट्टी पिलाने वाली,चेहरे पर मुस्कान लाने वाली होती है माँ* * माँ से बड़ा शिक्षक प्रेमवचन को तो नज़र भी नही आता,महसूस भी नही होता,आप को?