सुन री सखी! सुन री सहेली! एल आई सी की *बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना आई है *विश्वाश* का दूसरा पर्याय है *एल आई सी* सुरक्षा,संरक्षा,संवृद्धि की त्रिवेणी हर दिशा में इसने बहाई है सुन री सखी............ *महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक आजादी की ओर यह पहला कदम* मरुधर में जैसे चली पुरवाई है आत्मनिर्भर महिला बनेगी सहयोगी देश के विकास में, छोटी सी बात में बड़ी गहराई है सुन री सखी! सुन री सहेली! *बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना आई है कैरियर को उड़ान देने का है यह एक सुनहरा अवसर बीमा क्षेत्र में एक नई क्रांति ने तुम्हें आवाज लगाई है चयन तुम्हारा हर लेगा हर चित चिंता तुम्हारी, चेतना ने नई सोच की जैसे करी बुनाई है चूकना ना मौका, होना लाभान्वित इससे, एल आई सी की *बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना आई है अवसर दे रहा है दस्तक जिंदगी की चौखट पर, भाग्य द्वार खोलने की बारी आई है सुन री सखी! सुन री सहेली! *बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना ने धूम मचाई है 18 से 70 बरस की है आयु सीमा करो कर्म इस कुरुक्षेत्र में, स्वावलंबी बनने की बेला आई है शैक्षणिक योग्य...