Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बेहतर सेवा से बेहतरीन बीमा

एल आई सी में आधुनिक डिजिटल माध्यम_उपयोगिता एवं महत्व((विचार

*बेहतर सेवा से होगा बेहतरीन बीमा* होगा शीर्ष पर फिर वित्तीय संस्थान। *सर्वोपरि है ग्राहक हमारा* हो उसकी हर सुविधा और हर जरूरत की हमें पहचान।। आधुनिक डिजिटल माध्यम की मुख्य भूमिका है इसमें, नई तकनीक अपनाकर,  आए समझ इसका विज्ञान।। *नया परिवेश नया दृष्टिकोण*  है मांग समय की, मिले ग्राहक को सेवा संग मुस्कान।। भरोसे का होगा फिर पालन और होगा निश्चित ही मूल्यों का निर्माण।। ग्राहक,निगम की रीढ़ है।*ग्राहक देवो भव* यह भी सर्वविदित है।एक संतुष्ट ग्राहक हमें 100 से भी अधिक ग्राहकों से जोड़ता है और एक नाराज ग्राहक 100 से भी अधिक ग्राहकों को तोड़ता है।।बेहतर नहीं बेहतरीन ग्राहक सेवा के लिए एल आई सी में आधुनिक डिजिटल माध्यम *मील का पत्थर* साबित हुए हैं।अनेक डिजिटल एप अपनाकर ग्राहक को सुविधा मिलती है और उसके समय की बचत होती है।। *गुगल पे*और *फोन पे*से घर बैठे ही अपना प्रीमीयम जमा करवा सकते हैं। *एलआईसी पे डायरेक्ट एप*  तो ग्राहक के लिए वरदान है।लोन,ब्याज,आंशिक लोन,पेमेंट की स्टेटमेंट और पॉलिसी का स्टेटस देखा जा सकता है।अब तो ऑनलाइन एड्रेस भी बदला जा सकता है।ग्राहक कंसोलिडेटेड प्रीमियम भ...