महाराष्ट्र में पुणे के पास सहाद्रि पर्वत पर *भीमा शंकर* हैं विराजमान भीमा का वध कर स्थापित हो गए शिव यहां, मिला था जिस भीमा को, ब्रह्मा जी से अजेय रहने का वरदान परंपरा है यहां नवरात्रि पर होता है तीन दिन का विशेष *अनुष्ठान* यहां शिवपूजा होती है रात्रि में, भगतों को दिव्य फल प्राप्ति का प्रावधान।।