Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मन की गर्द झाड़ लो

इस बार दिवाली में(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*झाड़ना ही है तो घर संग मन की भी गर्द झाड़ लो इस बार दिवाली में* *रंगना ही है तो रंग लो मन प्रेम से,  ऐसा कोई रंगरेज बुला लो इस बार दिवाली में* *जलाना ही है तो जला लो  दीया ज्ञान का,  ले आओ ऐसे ज्ञान दीये इस बार दिवाली में* *शमन करना ही है तो करो विकारों का  लोभ,मोह,काम,क्रोध,ईर्ष्या,अहंकार सबका करो शमन,  इस बार दिवाली में*  *भला करना ही है तो करो कुम्हार का,  खरीद माटी के दीये उससे जो लाए उजियारे उसकी अंधेरी झोपड़ी में भी,  इस बार दिवाली में* *जमी है बर्फ जो किसी रिश्ते पर मुद्दत से,पिंघला दो स्नेह सानिध्य से इस बार दिवाली में* *जाले उतारने ही हैं तो तो उतार दो पूर्वाग्रहों, नफरतों, भेदभाव के इस बार दिवाली में*  *धोनी ही है तो धो डालो समस्त बुराइयां चित से, हो जाए मन उजला,निर्मल, पावन इस बार दिवाली में*  *विचरण करना ही है तो करो मन के गलियारों में,जहां गए नहीं बरसों से, करो मुलाकात खुद की खुद से इस बार दिवाली में*  *देना ही है तो दो यथा संभव दान जरूरतमंदों को इस बार दिवाली में*  *देना ही है वक्त तो दो अपने माता-पिता को इस बार ...