*जन्मदिन पर जन्म देने वाली मां को याद करना भी है अति ज़रूरी* *अपनी जान पर खेल हमे इस जग में लाने वाली से कभी बनाएं ना हम दूरी* *मां ही तो होती है जिससे हर भोर उजली और हर सांझ होती है सिंदूरी* *मां तो अनमोल है जीवन में जैसे मृग नाभि में हो कस्तूरी* *धरा पर ईश्वर का पर्याय है मां जीवन में सबसे सच्ची राय है मां* *एक अक्षर के छोटे से शब्द में सिमटा हुआ है पूरा जहान* *न कोई था, न कोई है, न कोई होगा मां से बढ़ कर कभी महान*