*माता पिता का साया सबसे सुरक्षित बीमा है* *बस मधुर वाणी और सम्मान के प्रीमियम भरते रहो* *हज़ारों गलती माफ करने का ग्रेस पीरियड भी दे देते हैं मात पिता* *इनका प्रेम कभी लैप्स नहीं होता,गर हो भी गया तो एक मुलाकात से ही रिवाइव हो जाता है* *इनके आगे सरेंडर कर दो,कभी किसी ऋण की दरकार नहीं होगी* *किसी भी अल्टरेशन की मात पिता कोई फीस नहीं लेते* *एसबी,मैच्योरिटी और डेथ क्लेम हर रूप में सदा देते ही देते हैं* *आप शादी के बाद भले ही नामांकन इनका हटा देते हो, पर ये अपने दिल और जेब से आपका नाम कभी नहीं हटाते* *मासिक,त्रैमासिक,छमाही या वार्षिक किसी भी समय मिल लो इनसे, जीवन में आनंद आ जाएगा* *जीवन सुरक्षा* का पर्याय हैं ये *जीवन स्नेह* से भर देते हैं मात पिता हमारा बचपन जो *कोमल जीवन* है , इनके साए तले महफूज रहता है।। *जीवन सरल*भी बनाना इनके बाएं हाथ का खेल है।। *जीवन लाभ*चाहिए तो इनकी शरण में रहना *जीवन मधुर *भी इनसे है *जीवन में मंगल*भी इनसे है।। *जीवन अनमोल* है गर परवरिश इनके साए तले हो *जीवन तरंग*से सरोबार रहता है संग इनके *जीवन समृद्धि*से भर जाएगा,मन से सम्मान और स्नेह तो दो *जीव...