Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मुझे कोई कमी नहीं

तेरा साथ है तो

*तेरा साथ है तो लगता सब प्यारा है* जिंदगी के इस रंगमंच पर मैं तेरी,  तूं मेरा सहारा है।। *हौले हौले कब लम्हे बदल गए बरसों में, पता ही नहीं चला* *हौले हौले जब बेटी से पत्नी,पत्नी से मां बन गई, पता ही नहीं चला* *कब जिंदगी ने ओढ़ा दुशाला जिम्मेदारियों का पता ही नहीं चला* *कब जिंदगी रेत सी मुठ्ठी से खिसकती गई, पता ही नहीं चला* *जिंदगी के मेले में मिले भी बहुत, बिछड़े भी बहुत अपने भी,ये अच्छे से पता चला* *हर धूप छांव में संग खड़े हम* *हर उतार चढ़ाव को संग सहा हमने* *सच में साथ तेरा बड़ा प्यारा है* तूं भी जाने, मैं भी जानूं,तूं मेरा मैं तेरा सहारा हूं।।