Skip to main content

Posts

Showing posts with the label यादें कभी नहीं जाती

न तेरहवीं ना छमाही (विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

 ना तेरहवीं,ना छमाही,ना बरसी, ना ही होता  यादों का कोई अंतिम संस्कार। यादें तो यादें हैं बस,  बड़ा विहंगम और गहरा होता है इनका संसार।। ना नॉर्मल ना सिजेरियन डिलीवरी होती है यादों की, यादें तो सांस सांस लेती हैं जन्म। चीस भी देती है चबका भी देती हैं यादें, हैं यादों के अपने के ही कर्म।। हृदय सिंधु में जब आती है सुनामी यादों की, एक जलजले की चलती है बयार। अवरुद्ध कंठ,सजल नयन,धुआं धुआं सा चित,मिलते हैं उपहार।। 11 स्वर और 33 व्यंजन भी कम है जो चित,उनका कर पाए बखान। **संकल्प से सिद्धि तक**  कार्य सच में ही वे कर गए महान।। **उच्चारण से आचरण तक**  सच रहे वे ईश्वर का वरदान।। ,**प्रयास से उपलब्धि तक** के सफर से नहीं रहे वे कभी अनजान।। नहीं लेखनी में वो ताकत  जो कर पाए उनका गुणगान।। न किया कभी कोई गिला न की शिकायत ना शिकवा कोई, सच में सही मायनों में थे वे जाने वाले अति महान।। तिजोरी से चुरा ले गया कोहिनूर कोय, नहीं रहे हम सच धनवान।। जिंदगी भले ही छोटी रही हो उनकी, पर छोटी सी जिंदगी में काम कर गए अति महान।। घर में बेशक सबसे छोटी पर औरा सबसे बड़ा उ...