शत शत नमन और वंदन आपको, जग नहीं भूलेगा कभी शहादत आपकी, अमर हो गए आप तीनों बलिदानी। युग आएंगे,युग जाएंगे,पीढियां सुनेगी आपके शौर्य वीरता की अद्भुत कहानी।। देश सेवा में पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, आप सच में ही थे महान क्रांतिकारी। क्रांति की ऐसी अलख जला दी, शोला बन गई चिंगारी।। *शुक्रिया * शब्द बहुत छोटा है आप सरीखे लोगों के लिए, नतमस्तक हो जाती है कायनात ये सारी।। *काकोरी काण्ड* के तीन महानायक थे अति महान। *पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान ।। आज ही के रोज तो दिया था आपने बलिदान। कृतज्ञ है राष्ट्र आप तीनों के लिए ही, है कर्तव्य हमारा, न रहे आप की शौर्य गाथा से कोई अंजान।। 19 दिसंबर एक ऐतिहासिक तिथि है, मां भारती के लाल आज के ही रोज मां की रक्षा हेतु हुए थे कुर्बान।। शत शत नमन और वंदन आपको, याद रखेगा आपको सारा जहान।। स्नेह प्रेमचंद