Skip to main content

Posts

Showing posts with the label यूं ही बीत जाते हैं

बरस पर बरस

बरस पर बरस यूँ ही बीते जाते हैं। हम हर जन्मदिवस पर खुशियों का जश्न मनाते हैं। परिवर्तशील ये समय की धारा, हम संग इसके बहते जाते हैं। दिन के पहर नही जब एक जैसे, फिर परिवर्तन से क्यों घबराते है। नियत समय के लिए बन्धु, हम अपना अपना किरदार निभाते हैं । फिर छोड़ झमेला दुनियादारी का, विदा यहाँ से हो जाते हैं। सब समझते,सब जानते हुए भी क्या हम अपना रोल सही निभाते हैं??,  जीवन का मेला चार दिनों का क्यों प्रेम से सबको अपना मीत नही बनाते है। शत शत नमन मात पिता को, जो हमको इस जग में लाते हैं। हमारे जन्म से अपनी मृत्यु तक, वो दिल मे हमे बसाते हैं।।।। दे देना मुझे अपनी दुआएँ होगा यही सबसे बड़ा उपहार। प्रेम चमन की ये डाली, करे बिनती आपसे बारम्बार।।।