Skip to main content

Posts

Showing posts with the label यूं हीं साथ निभाते जाना

जीवन के सफर में ओ हमसफर 12/2/24

*जीवन के सफर में ओ हमसफ़र, यूँ ही साथ तुम चलते जाना* *जन्मदिन मुबारक,जन्मदिन मुबारक़  स्नेह सुमन से खिलते जाना* *खून का नहीं, है, यह विश्वाश और स्मर्पण का नाता, साथी इसे सदा यूं ही प्रेम से निभाना* *जिंदगी यूं हीं चलती रहे, गुनगुनाती रहे मधुर सा तराना* *कोई शर्त होती नहीं प्यार की, बस एक शर्त होती है "सम्मान" बिन सम्मान तो प्रेम भी नहीं होता,लें इस सत्य को सब जान* *तुमने जाना,मैंने जाना  और जान ले सारा ज़माना* *जन्मदिन मुबारक,जन्मदिन मुबारक,सुमन से खिलते जाना* *जिंदगी के सफर में सच्चे हमसफर से बढ़ कर होता ही नहीं कोई खजाना* *कालजे की कौर को दे देते हैं मात पिता, मन उसका कभी व्यथित न कर जाना* *एक दूजे को एक दूजे की खूबियों और खामियों संग ही अपनाना* *शिकायतें नहीं शुक्रिया को जीवन का मूल मंत्र बनाना* *कुछ करना दरगुजर कुछ दरकिनार करते जाना* *हर धूप छांव में  यूं ही सच्ची प्रीत निभाना* *सुख,समृद्धि और सफलता  से हो जीवन में याराना* *जीवन पथ को सहज पथ आपको बखूबी आता है बनाना* *आहत मन पर राहत का काम करते हो तुम,आगे भी ऐसे करते जाना* *सादगी सरलता और सहजता से आभामंड...