मैने पूछा जोश से, जोश ने पूछा जज्बे से, जज्बे ने पूछा जुनून से, जुनून ने पूछा मेहनत से, मेहनत ने पूछा जिजीविषा से,।जिजीविषा ने पूछा लगन से, लगन ने पूछा सौंदर्य से, सौंदर्य ने पूछा स्वच्छता से, स्वच्छता ने पूछा आनंद से, आनंद ने पूछा उल्लास से, उल्लास ने पूछा शिक्षा से, शिक्षा ने पूछा संस्कार से, संस्कार ने पूछा सामंजस्य से, सामंजस्य ने पूछा जिज्ञासा से, जिज्ञासा ने पूछा जागरूकता से, रहते हो कहां?????? सब एक ही सुर में बोले झट से और कहां??? *हमारा प्यार हिसार परिवार है जहां*