Skip to main content

Posts

Showing posts with the label रहते हो कहां

मैने पूछा प्रेम से

मैने पूछा (( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

मैंने पूछा

मैने पूछा(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

मैने पूछा जोश से, जोश ने पूछा जज्बे से, जज्बे ने पूछा जुनून से, जुनून ने पूछा मेहनत से, मेहनत ने पूछा जिजीविषा से,।जिजीविषा ने पूछा लगन से, लगन ने पूछा सौंदर्य से, सौंदर्य ने पूछा स्वच्छता से, स्वच्छता ने पूछा आनंद से, आनंद ने पूछा उल्लास से, उल्लास ने पूछा शिक्षा से, शिक्षा ने पूछा संस्कार से, संस्कार ने पूछा सामंजस्य से, सामंजस्य ने पूछा जिज्ञासा से, जिज्ञासा ने पूछा जागरूकता से, रहते हो कहां?????? सब एक ही सुर में बोले झट से और कहां??? *हमारा प्यार हिसार परिवार है जहां*

*आते हैं दौड़े हर इतवार को*(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*आते हैं दौड़े हर इतवार को दिल से सलाम है ऐसे परिवार को* मैने पूछा जोश से, जोश ने पूछा जज्बे से, जज्बे ने पूछा जुनून से, जुनून ने पूछा मेहनत से, मेहनत ने पूछा जिजीविषा से,।जिजीविषा ने पूछा लगन से, लगन ने पूछा सौंदर्य से, सौंदर्य ने पूछा स्वच्छता से, स्वच्छता ने पूछा आनंद से, आनंद ने पूछा उल्लास से, उल्लास ने पूछा शिक्षा से, शिक्षा ने पूछा संस्कार से, संस्कार ने पूछा सामंजस्य से, सामंजस्य ने पूछा जिज्ञासा से, जिज्ञासा ने पूछा जागरूकता से, रहते हो कहां?????? सब एक ही सुर में बोले झट से और कहां??? *हमारा प्यार हिसार परिवार है जहां*

मैने पूछा कर्म से

मैने पूछा प्रेम से

मैने पूछा प्रेम से रहते हो कहां???? हौले से मुस्कुरा दिया प्रेम बोला  रहते हैं अमित और सुमन जहां मैने पूछा सौभाग्य से रहते हो कहां????? हौले से मुस्कुरा दिया सौभाग्य बोला रहते हैं अमित और सुमन जहां मैने पूछा सुख,समृद्धि और सफलता से,  दस्तक देते हो कहां???? एक ही स्वर में बोले तीनों अमित और सुमन रहते हैं जहां

मैने पूछा प्रेम से

मैने पूछा प्रेम से

मैने पूछा प्रेम से