Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लाल पाल बाल

स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार

**है स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार** कह गए पंजाब केसरी लाला लाजपत राय सच्चे देशभगत,स्वतंत्रता सेनानी, नेता,लेखक,वकील,समाज सुधारक , आर्य समाजी, यही परिचय आता है जेहन में बार बार।। **मेरे तन पर पड़ी एक एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य में कील साबित होगी** कितना सत्य कितना भावपूर्ण उनका उदगार।। **मनुष्य अपने गुण से आगे बढ़ता है दूसरों की कृपा से नहीं** हर कथन उनका उनके जैसा ही दमदार।। शिशुओं के लिए दूध,व्यस्कों के लिए भोजन और सब को मिले शिक्षा का अधिकार। यह मानना था लाला जी का, *विहंगम सोच* निभाया बखूबी अपना किरदार।। *निर्दोष लोगों पर जो करती है हमला* कैसे सभ्य हो सकती है वो सरकार?? *पराजय और असफलता कभी कभी विजय की ओर बढ़ता कदम है*  जान ले सत्य सारा संसार।। पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ शांति पूर्ण साधनों से उद्देश्य पूरा करने के प्रयास को ही कहा जाता है अहिंसा का सार। *साइमन गो बैक*का नारा देने वाले पंजाब केसरी लाला जी को शत शत नमन और वंदन बारंबार।।