सुख के सब साथी, दुख में न कोय, मेरे राम मेरे राम।। गर इंसान सफल है सब उससे जुड़ना चाहते हैं, गर वो परेशान है, सब उससे दूर भागते हैं, ऐसे वक्त जो साथ दे, वही अपने होते हैं।
ज़िन्दगी में जो भी लोग आप को मिलेंगे,कुछ आप की तारीफ करेंगे और कुछ आप की आलोचना।खुशी की बात है आप का दोनो ही तरह के लोग अच्छा करेंगे।तारीफ करने वाले प्रेरणा देंगे औऱ आलोचना करने वाले सुधार ला देंगे।