जहाँ प्रेम है,वहीं करुणा है। जहाँ प्रेम है,वहीं ममता है। जहाँ प्रेम है,वहीं संतोष है। जहाँ प्रेम है,वहीं सहजता है। जहाँ प्रेम है,वहीं शांति है। जहाँ प्रेम है,वहीं भाईचारा है। एक प्रेम के कितने अच्छे अच्छे पड़ोसी हैं। प्रेम सुता! तुझ से अधिक प्रेम की परिभाषा कौन जान सकता है???