Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वो कभी नही थकती थी

न कोई था,न कोई होगा

एक अक्षर के छोटे से शब्द में सिमटा हुआ है पूरा जहान। न कोई था,न कोई है,न कोई होगा माँ से बढ़ कर कभी महान।। वो कभी नही रुकती थी,वो कभी नही थकती थी,किस माटी से खुद ने उसका किया था निर्माण? उपलब्ध सीमित संसाधनों में भी था उसको बरकत का वरदान!! कर्म की कावड़ में जल भर कर मेहनत का,हम सब को मां तूने आकंठ तृप्त करवाया, कर्म के मंडप में अनुष्ठान कर दिया ऐसा मेहनत का,सब का रोम रोम हर्षाया।। मातृऋण से कभी उऋण नही हो पाएंगे तिनके सा अस्तित्व  है हमारा तेरी महान हस्ती के आगे,तुझे आजीवन माँ जेहन में लाएंगे।। आज भी तू मन के हर अहसास में है, ऐसा लगता है जैसे मेरे पास में है, तू कहीं नही गयी,तू तो माँ हर जगह में है समाई कौन सी ऐसी शाम है माँ,जब तू न हो हमे याद आई, हमारे आचार में तू,व्यवहार में तू,हमारी सोच में तू,हमारी कार्य शैली में भी नज़र आती है तेरी परछाईं, बस एकमातृदिवस तक ही सीमित नही अस्तित्व तेरा,तू तो हर पल इस इस मे है समाई। एक अर्ज़ सुन लेना दाता, हर जन्म में मेरी माँ को ही मेरी माँ बनाना वो कितनी अच्छी थी,कितनी प्यारी थी,थी ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत सा  तराना।। है पास जिसके ...