माँ कभी मरती नही,माँ से ओत प्रोत है हमारे विचार,जाने अनजाने अनेक संस्कारों को कर गयी रोपित हिवड़े में हमारे,माँ ने अपनी सोच से कर दिया निर्मित हमारा व्यवहार,कर्म की लेखनी से रच दिया इतिहास सफलता का,माँ ने चित में नही आने दिए विकार,माँ के अहसास से ही हो जाता है पूरा संसार