Skip to main content

Posts

Showing posts with the label संकल्प को सिद्धि से मिला देती है

एल आई सी का परिचय(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

भरोसे के मंडप में सुरक्षा का अनुष्ठान है एल आई सी, आश्वाशन की आंखों में सफलता का सुरमा है एल आई सी संकल्प को सिद्धि से मिला ही देती है एल आई सी विश्वास की गागर में उम्मीद का जल है एल आई सी, एक लंबे साथ का विश्वसनीय हमसफ़र है एल आई सी, *मैं हूं ना*जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी,ऐसा आश्वाशन है एल आई सी सुरक्षा का अभेद्य कवच है एल आई सी, प्रतिबद्धता,प्रयास,परिकल्पना की त्रिवेणी है एल आई सी, एक सुखद आभास का अनहद नाद है एल आई सी, सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और परिवर्तनकारी दृश्टिकोण अपना कर विपणन के क्षेत्र में अग्रणीय है एल आई सी, सुरक्षा, भरोसे,संवृद्धि, संरक्षा,आशा,उल्लास,मेहनत इन सातों रंगों का इंद्रधनुष है एल आई सी, भरोसे और उम्मीद की ऐसी रंगोली है एल आई सी जो जीवन की भोर और साँझ, सुख और दुख में समानांतर खड़ी है, विशवास की गीता में कर्म का शंखनाद है एल आई सी, आशा के मानस में अडिगता की चौपाई है एल आई सी, विश्वास की गंगोत्री से उपलब्धि के गंगासागर तक का अनवरत सफर है एल आई सी उत्सव,आनंद,उमंग,तरंग,लक्ष्य अनेक उत्पादों को आंचल में समेटे है एल आई सी डिजिटल हो कर अति सरल और ज