*उपलब्धियां बताती हैं प्रयास कितने शिद्दत से किए गए हैं* *पहचान बताती है व्यक्तित्व कितना दमदार है* *विकास बताता है कितनी दूरगामी सोच है* *सिद्धि बताती है संकल्प की क्या गहराई थी* *विश्वपटल पर साख बताती है कूटनीति वाली राजनीति को अंजाम तक कैसे पहुंचाया जाता है* *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना* कितनी महान साफ साफ कहती है ये बेटा बेटी एक समान *जन धन योजना* से लाभान्वित हर वर्ग हो,यही इस योजना का मूल भूत आधार *वतन में सबको मिले बैंकिंग सेवाएं, सबको मिलें उनके अधिकार* *सांसद आदर्श ग्राम योजना* से बेहतर जीवन जी रहे हैं गांवों में किसान *मेक इन इंडिया योजना* का शुभ आरंभ है इस बात का परिणाम *भारत में ही उद्यमशीलता को मिले बढ़ावा,यही भाव इस योजना का इनाम* *नमामि गंगे* *सांस्कृतिक,आध्यात्मिक और आर्थिक महत्व है इस योजना का जो मोदी जी ने की थी आरंभ कितनी गहरी सोच,कितना सुंदर प्रारंभ* *18000गावों में बिजली पहुंचने का लक्ष्य है ठाना भारतीय विकास को मिलेगी मजबूती,ऐसा मोदी जी ने माना* *भारतीय अर्थव्यवस्था की हुई देखो तेज रफ्तार 7.4 अविश्वसनीय,अकल...