Skip to main content

Posts

Showing posts with the label संतान

Thought of love

प्रेम और करुणा विवाह के सूत्र में बंध गए,उनके जो संतान हुई ,जानिए,पुत्र हुए--सौहार्द,विनय,सहज,भाईचारा,अनुराग,सब बड़े प्यार से संग संग रहते थे,आज भी साथ ही रह रहे हैं। पुत्रियाँ हुई---स्नेह,दया,संतोष,विनम्रता,सहनशीलता,आज भी सारे भी बहन एक ही छत के नीचे अपने माता पिता की शीतल छाया में प्रेमनिवास में रहते हैं।